लायंस क्लब द्वारा नेत्रदानी का परिवार सम्मानित 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी  04 May : लायंस क्लब द्वारा गुरुद्वारा साहिब हुमायुंपुर में मरणोपरांत नेत्रदान करने वाले राजिंदर सिंह के परिवार को शॉल और समृति देकर सम्मानित किया। राजिंदर सिंह का बीती 21 अप्रैल को हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी । परिवार द्वारा लायंस क्लब की प्रेरणा से राजिंदर सिंह की आँखें डोनेट की गई जिससे की दो लोगो के अंधकारमह जीवन में रोशनी हो गई। लायंस क्लब के उपेश बंसल ने बताया कि क्लब अब तक 23 लोगो के नेत्रदान करवा चुका हैं जिससे 46 लोगो की ज़िंदगी में रोशनी हो सकी है । उन्होंने बताया कि राजिंदर सिंह के अंतिम भाेग के अवसर पर राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी समेत गाँव से काफ़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।

 

 

फोटो सहित

डेराबस्सी003: लायंस क्लब द्वारा नेत्रदानी का परिवार सम्मानित

Leave a Comment