watch-tv

रिटायर्ड तहसीलदार पर लगे 22.50 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप, विजिलेंस करेगी जांच

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 5 फरवरी। लुधियाना की केंद्रीय तहसील से रिटायर्ड हुए तहसीलदार कंवरनरिंदर सिंह पर 22.50 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। इस संबंधी मामले की जांच के लिए डीसी ऑफिस की तरफ से विजिलेंस ब्यूरो को पत्र भेजा गया है। जिसमें विजिलेंस को मामले की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। अपने पत्र में डीसी ऑफिस की तरफ से बताया गया है कि राजस्थान के गांव पदमपुर के हिरदेपाल सिंह ने एक शिकायत दी थी। जिसमें उसने आरोप लगाया कि कंवरनरिंदर सिंह पहले हलका केंद्र में तहसीलदार तैनात थे। जिनकी और से काम कराने के लिए उससे 22.50 लाख रुपए की रिश्वत ली गई थी। जिसके बाद इस शिकायत की जांच मंडल मजिस्ट्रेट वेस्ट द्वारा जांच की गई। जिसके बाद मंडल मजिस्ट्रेट वेस्ट की और से अपनी रिपोर्ट में मामले की एक्वायंरी विजिलेंस से कराने की मांग की। जिसके चलते मामले की जांच संबंधी विजिलेंस को पत्र भेजा गया है।

Leave a Comment