डेराबस्सी 04 May : तहसील रोड पर स्थित कम्युनिटी सेंटर में म्यूनिसिपल काउंसिल के कर्मचारी की बाइक शनिवार देर रात चोरी हो गई। वह काउंसिल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। पीड़ित मोटरसाइकिल मालिक ने डेराबस्सी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। पुलिस द्वारा तलाश जारी है।
जानकारी देते हुए मोटरसाइकिल मालिक मुकुल शर्मा पुत्र स्व. राजिंदर कुमार शर्मा निवासी मोरनी वाला कुंआ, डेराबस्सी ने बताया कि वह शनिवार रात करीब 10 बजे तहसील रोड स्थित म्यूनिसिपल कम्युनिटी सेंटर में आयोजित एक समारोह में शामिल होने आया था। उसने अपना स्पलेंडर मोटरसाइकिल पीबी 70 एफ 2600 म्युनिसिपल कमेटी के बाहर खड़ी की थी। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो मोटरसाइकिल गायब था जबकि मोटरसाइकिल की चाबी उसके पास ही थी। उसने अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं लगा तो उसने डेराबस्सी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवा दी है।
डेराबस्सी: चोरी हुई मोटरसाइकिल की चाबी दिखाते हुए मालिक मुकुल शर्मा।