लुधियाना 4 मई। भाई मन्ना सिंह नगर में एलिवेटेड रोड के पास बैंक में कैश जमा कराने जा रहे टोम एंड जैरी ब्रांड की टूडर होजरी फैक्ट्री के वर्कर राजपाल चौधरी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने रास्ते में घेर नकदी लूट ली थी। इस मामले में पहले तो राजपाल चौधरी द्वारा मौके पर 15 लाख रुपए लूट लेने का शोर मचाया गया। लेकिन पुलिस द्वारा जांच करने के बाद रविवार को पता चला कि वे लूट 15 लाख नहीं बल्कि 35 हजार रुपए की थी। लेकिन राजपाल द्वारा मामले को बढ़ाने के लिए पहले 15 लाख रुपए का शोर मचाया गया था। हालांकि इतनी रकम होने का सुनकर खबरें भी काफी तेजी से वायरल हुईं। लेकिन अब पुलिस द्वारा 35 हजार कैश की लूट को मानकर ही मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार जब घटना का पुलिस को पता चला तो पुलिस ने राजपाल से पूछताछ की, तो उसने अपने बयान कई बार बदले। आखिर में पीड़ित ने 35 हजार रुपए स्नेच होने की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस जांच में पता चला है कि लुटेरे कोचर मार्केट बाजार की तरफ बाइक लेकर मुड़े है। पुलिस सेफ सिटी कैमरों की मदद से बदमाशों को लोकेट करने में जुटी है। पुलिस ने शहर के एंट्री और एग्जिट टोल प्लाजा पर भी बदमाशों की सूचना दी हुई है। पुलिस टीमें लुटेरों को दबोचने के लिए अलर्ट मोड पर है। देर रात भी कई इलाके में डिवीजन नंबर 4 की पुलिस ने छापामारी की।
