चंडीगढ़ 4 मई। पंजाब में हुए ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले में नामजद किए गए मोहाली के आरटीओ प्रदीप कुमार ढिल्लों की गिरफ्तारी के लिए मोहाली जिला कोर्ट ने एक बार फिर वारंट जारी किए हैं। यह वारंट 13 मई तक जारी किए गए हैं। इससे पहले एक मई तक के वारंट थे। वहीं, प्रदीप कुमार केस में नामजद किए जाने के बाद से ही फरार चल रहा है। उसकी तरफ से मोहाली जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए दायर की गई याचिका खारिज हो चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब वह हाईकोर्ट में शरण लेंगे।
विजिलेंस चीफ समेत तीन अधिकारी किए थे सस्पेंड
इस मामले को लेकर पंजाब सरकार भी गंभीर है। आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई न किए जाने के बाद सरकार ने 24 अप्रैल को विजिलेंस ब्यूरो के चीफ एसपीएस परमार समेत तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था। इन अधिकारियों में एआईजी स्वर्णदीप सिंह और जालंधर विजिलेंस ब्यूरो रेंज के एसएसपी हरप्रीत सिंह शामिल हैं। वहीं, अब विजिलेंस ब्यूरो की कमान एडीजीपी प्रवीन कुमार को सौंपी गई है।