गामसा एक्सपो 2025 के बाद कारोबारी शहर में स्थापित होगा गारमेंट एंड टैक्सटाइल मशीनरी का आर एंड डी सेंटर : गुरप्रीत केपी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

4 दिवसीय प्रदर्शनी 7 फरवरी से दाना मंडी जालंधर बाईपास में।

लुधियाना 4 फरवरी: गारमेंट्स मशीनरी मैन्युफैचरर्स एंड सप्लायर्स एसो द्वारा 9 वीं गामसा एक्सपो ७ से १० फरवरी तक जालंधर बाईपास दानामंडी में आयोजित की जा रही है , जिसमें 180 के करीब प्रतिभागी भाग लेकर अपनी अत्याधिक मशीनरी को डिस्प्ले करेंगे वही बजट में निटिड फैब्रिक के इम्पोर्ट पर मिनिमम इम्पोर्ट ड्यूटी 115 रु निर्धारित करने से मशीनरी सैक्टर को बूस्ट मिलेगा ऐसा कहना है गमसा एसो के प्रधान गुरप्रीत सिंह का , गौरतलब है की पीएयू में LRGMA शो के अंतिम दिन मैनेजमेंट गमसा प्रधान गुरप्रीत सिंह और चेयरमैन राम कृष्ण ने प्रदर्शनी दौरे के लिए निमंत्रण दिया। इस अवसर प्रधान गुरप्रीत सिंह ने कहा की ४ दिवसीय प्रदर्शनी में 18 से ज्यादा देशो की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का लाइव डेमोस्टेशन देखने को मिलेगा उन्होंने कहा की गमसा एक्सपो के बाद उनकी संस्था सरकार से तालमेल कर टैक्सटाइल मशीनरी के लिए आर एंड डी सेंटर की स्थापित करवाएँगे ताकि जर्मनी , ताईवान और चाइना की तर्ज पर गारमेंट एंड टैक्सटाइल की हाईटेक मशीनरी का निर्माण देश में हो सके। गुरप्रीत सिंह ने कहा की बजट में आरएंडडी सेंटरों और इम्पोर्ट ड्यूटी पर आए फैंसलों के बाद बदली परस्थितियों में यह गारमेंट एंड टैक्सटाइल पर आधारित मशीनरी का पहला शो है इसलिए गारमेंट मैन्युफैचरर्स का इस शो को लेकर रुझान भी विशेष महत्व रखता है। इस अवसर चेयरमैन राम कृष्ण भी उपस्थित थे।

बजट की घोषणाओं ने बदले समीकरण : चेयरमैन राम कृष्ण
चेयरमैन राम कृष्ण ने बताया की प्रदर्शनी से ठीक पहले केंद्रीय बजट में इम्पोर्ट ड्यूटी और आरएंडडी सेंटरों पर फोकस ने इंडस्ट्री के सभी समीकरण बदल दिए है ऐसे में शो को लेकर प्रतिभागियों और इंडस्ट्री में एकाएक भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वही सरकार का आरंडी सेंटरों के विकास पर फोकस मशीनरी मैन्युफैचरिंग सैक्टर में भी जान दाल सकता है

फोटो : LRGMA प्रधान संदीप बहल, दर्शन गाबा , एस दुआ को निमंत्रण देते गुरप्रीत सिंह केपी , राम कृष्ण

Leave a Comment