Listen to this article
इमिग्रेशन-बैकग्राउंड चैक होगा, क्रिमिनल निकले तो एयरपोर्ट पर ही कर लेंगे अरेस्ट
चंडीगढ़/यूटर्न/4 फरवरी। अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालते ही वहां अवैध तरीके से घुसे लोगों को उनके देशों में वापस भेजना शुरु कर दिया है। अमेरिकन एजेंसियों ने इस तरह के जिन लोगों को आईडेंटिफाई किया है, उनमें कई भारतीय भी हैं।
जानकारी के मुताबिक ऐसे ही 205 भारतीयों को लेकर अमेरिकी मिलैट्री का एक विमान मंगलवार को सैन एंटोनियो से अमृतसर के लिए रवाना हुआ। यह सी-17 विमान बुधवार सुबह अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड होगा। अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह विमान बुधवार सुबह तकरीबन 9 बजे पहुंचने का अनुमान है। जिला प्रशासन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक उनके पास अभी तक डिपोर्ट होकर आ रहे 205 भारतीयों को डिटेन करने का कोई आदेश नहीं आया।
अमृतसर एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी विमान में आ रहे सभी लोगों के अमृतसर एयरपोर्ट पर डॉक्यूमेंट्स चैक किए जाएंगे। इमिग्रेशन वगैरह के अलावा इन लोगों का पूरा बैकग्राउंड, खासकर क्रिमिनल रिकॉर्ड भी चैक किया जाएगा। अगर किसी का क्रिमिनल रिकॉर्ड निकला तो उसे एयरपोर्ट में ही अरेस्ट कर लिया जाएगा। इस प्रोसेस में पूरा दिन लग सकता है।
सूत्रों के अनुसार, अमेरिका से डिपोर्ट हुए इन भारतीयों में कुछ लोग ऐसे हो सकते हैं, जो भारत में कोई ना कोई क्राइम करके अमेरिका निकल गए हों। इसी बीच, अमेरिका में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि अमेरिकन एजेंसियों ने 538 अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक संदिग्ध आतंकी, ट्रेन डी-अरागुआ गिरोह के 4 मेंबर और नाबालिगों के खिलाफ यौन अपराध में शामिल रहे कई अपराधी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका में अवैध तरीके से घुसे लोगों को डिपोर्ट करने का अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है।
हालांकि, 205 भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने को लेकर कोई जानकारी अमेरिकन प्रशासन ने शेयर नहीं की। अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि वह इस तरह की फ्लाइट्स से जुड़ी डिटेल साझा नहीं कर सकते। उधर अमेरिकन रक्षा मंत्रालय, पेंटागन ने टेक्सास के एल. पासो और कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में हिरासत में रखे गए 5 हजार से अधिक अप्रवासियों को उनके देश भेजने के लिए सेना के विमान उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है। अब तक अमेरिका से ग्वाटेमाला, पेरू और होंडुरास के प्रवासी वापस भेजे जा चुके हैं।
————