बेखौफ अपराधी : रोहतक में बदमाशों ने फायरिंग की, घर के बाहर ही युवक को लाठी-डंडों से पीटा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कार में सवार होकर आए बदमाश, युवक पर हमला कर गोलियां चला फैलाई दहशत

रोहतक 4 फरवरी। यहां सांपला कस्बे में बीती रात गोलियां चलने की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। चार-पांच हमलावरों ने घर के बाहर खड़े युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे जान से मारने की कोशिश की। साथ ही फायरिंग कर दहशत फैला दी। घायल युवक को पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक घायल युवक सांपला निवासी सुनील उर्फ ​​भोपा है। उसके मुताबिक वह घर के बाहर खड़ा था। तभी चार-पांच अज्ञात युवक आए और उस पर लाठी-डंडों से हमला करना शुरू कर दिया। हमलावरों ने तीन गोलियां भी चलाईं और मौके से फरार हो गए। युवक पर हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान गोली का एक खोखा बरामद हुआ। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला।

घायल सुनील ने बताया कि हमलावरों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। जब हमलावर उसे मार रहे थे तो उसका शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सांपला पुलिस के मुताबिक युवक के साथ मारपीट व फायरिंग करने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

————

 

Leave a Comment