पंजाब में रविदास जयंती पर 12 फरवरी को रहेगा सरकारी अवकाश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

स्कूल-ऑफिस बंद रहेंगे, शोभायात्रा निकाली जाएंगी

चंडीगढ़ 4 फरवरी। पंजाब में श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाशोत्सव पर12 फरवरी को सरकारी छुट्टी रहेगी। इस दिन सरकारी स्कूल, सरकारी ऑफिस और अन्य हर प्रकार के बोर्ड ऑफिस बंद रहेंगे।

जानकारी के मुताबि पंजाब सरकार ने यह फैसला किया है। जिसका दलित समाज के लोगों ने स्वागत किया है। बता दें कि 12 फरवरी को देशभर में श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी को लेकर यह फैसला लिया गया है। प्रकाश पर्व को लेकर पंजाब के विभिन्न जिलों में 11 फरवरी को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

उधर, जालंधर में श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर 11 और 12 फरवरी को मीट और शराब की दुकानें बंद रखने का ऐलान किया गया था। डीसी जालंधर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा था कि 12 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव और इस संबंध में 11 फरवरी को विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा के मद्देनजर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

————-

Leave a Comment