हरियाणा कैबिनेट मीटिंग निपट गई महज डेढ़ घंटे में, नाराज विज आधा घंटा देरी से पहुंचे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पूर्व सीएम हुड्‌डा ने कसा तंज, सैनी सरकार का 100 दिन के काम विज ‘साहब’ बता चुके

चंडीगढ़ 4 फरवरी। हरियाणा सरकार के बजट सत्र की तारीख तय करने के लिए चंडीगढ़ स्थित सिविल सचिवालय में मीटिंग हुई। सीएम नायब सैनी की अगुवाई में यह कैबिनेट मीटिंग महज डेढ़ घंटे में ही निपट गई।
जानकारी के मुताबिक बजट सत्र फरवरी के अंतिम और मार्च के पहले सप्ताह यानि दो चरणों में हो सकता है। वहीं, प्रदेश के बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज आधे घंटे की देरी से मीटिंग में पहुंचे। इससे पहले ही सरकार ने कैबिनेट मीटिंग का वीडियो जारी किया। जिसमें अनिल विज मौजूद नहीं थे। यहां बता दें कि विज, सीएम नायब सैनी से नाराज हैं। पहले उन्होंने कहा था कि सीएम उड़नखटोले पर घूम रहे हैं और बीते कल उन्होंने सीएम सैनी के साथ नजर आ रहे अपने विरोधियों की कुछ तस्वीरें शेयर की। इनमें से एक तस्वीर पर तो सीएम सैनी पर ही गद्दार का ठप्पा लगा हुआ था।
विज के करीबियों में चर्चा है कि अगर उनकी नाराजगी दूर नहीं की गई तो वह सरकार से मिली 80 लाख की वॉल्वो गाड़ी भी लौटा सकते हैं। दो दिन पहले रोहतक में इसके संकेत देते हुए विज ने कहा था कि मैंने मंत्रियों वाली कोई सहूलियत नहीं ली। कोठी भी नहीं ली। एक कार है, वर्कर कहते हैं कि सरकार उसे वापस ले लेगी तो हम दे देंगे।कांग्रेस ने घेरा बीजेपी को :
कैबिनेट मीटिंग के दौरान ही मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम भूपेंदर हुड्‌डा ने तंज कसा कि हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मेरे को कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। सूबे के कैबिनेट मंत्री ‘विज साहब’ ने सब बता दिया है। 100 दिन तो हवा हवाई हैं, क्योंकि जो भी इन्होंने वादा किया था कि कोई भी वायदा पूरा नहीं किया।
उन्होंने वायदा किया था कि महिलाओं को 2100-2100 रुपए देंगे, दो लाख सरकारी पक्की नौकरी देंगे। धान की फसल की 3100 रुपए एमएसपी पर खरीद करेंगे। अब कह रहे हैं कि 24 फसलों पर एमएसपी दे रहे हैं। हरियाणा में 24 फसलें होती ही नहीं हैं। एचकेआरएनएल में लगे कर्मचारियों को निकाल रहे हैं।

————

Leave a Comment