LRGMA शो : गारमैंटर्स की क्वालिटी से लुभाए विजिटर, बोले देश भर में लुधियाना का मुकाबला नहीं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

करोड़ों के ऑर्डरों गदगदाए प्रतिभागी , विजिटरों का आंकड़ा 10 हजार से पार

लुधियाना 03 फरवरी : पीएयू में चल रही लुधियाना रेडीमेट गारमेंट्स मैन्युफैचरर्स एसोसिएशन की 5वीं LRGMA प्रदर्शनी के दूसरे दिन के अंत तक विजिटरों की संख्या 10 हजार के पार होती नजर आई वही देश भर से पहुंचे विजिटरों ने इंफ्रास्ट्रचर और सुविधाओं के दृष्टिकोण के तहत स्प्रिंग समर ट्रेंड्स 2025 शो की तुलना लार्जेस्ट गारमेंट्स शो CMAI से करते हुए लुधियाना शो को कही बेहतर बताया।
वही प्रदर्शनी में पहुंचे विजिटरस  लुधियाना कारोबारियों द्वारा तैयार किए समर गारमेंट्स  को देख हक्के बक्के रह गए विजिटरों की माने तो प्राइज और क्वालिटी में आज लुधियाना गारमेंट का देश भर में कोई मुकाबला नहीं है।
प्रधान संदीप बहल , चेयरमैन दर्शन गाबा , ए एस दुआ , सौरभ गुप्ता , अमन सिंह एवं अन्यों की टीम वर्क के तहत एआरजीएमए प्रदर्शनी का हर आगामी आयोजन पिछले आयोजनों के मुकाबले कही ज्यादा सुविधाजनक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।   5 वीं LRGMA प्रदर्शनी में 200 प्रतिभागियों ने अपने समर परिधानों को डिस्प्ले किया। वही प्रदर्शनी में यूपी , हरियाणा , राजस्थान , बिहार ,पंजाब,  दिल्ली , गुजरात , सहित साऊथ इण्डिया से विजिटरों का बड़ी तादात में आगमन देखने को मिला।

इंदिरा फोर्ट कॉलिंस के संजय जैन , संचित जैन विजिटरों को जानकारी देते

 

मिलेन मैंज ट्राउजर्स के निखिल गुप्ता कलैक्शन दर्शाते

 

डोगर्स एंड सैटल टी शर्ट के अविनाश बुद्धिराजा , श्रेय बुद्धिराजा विजिटरों को कलैक्शन दर्शाते

न्यू वे मेन्सवियर  के नविन गुप्ता ,मानव गुप्ता विजिटरों से विचार विमर्श करते


मिस ग्लेयर के संदीप बहल कानपूर के विजिटर को कलैक्शन दर्शाते

 

 

ब्रांड आइकोनिक किड्स के राहुल बजाज ,सुमित बजाज विजिटरों को कलैक्शन दर्शाते

Leave a Comment