Listen to this article
राहुल मेहता
पंचकुला 04 Feb – पंचकुला पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने अपना कार्यभार संभालने के बाद ही नशे को खत्म करने की पहल सोची है जिसके लिए वह अपने थाना प्रभारियों को निर्देश दे रहे हैं और पंचकुला पुलिस के अलग अलग थानों की टीम द्वारा नशे के खिलाफ प्रेरित किया जा रहा है.। ऐसे में पंचकुला पुलिस की इंस्पेक्टर राजेश कुमारी ने भी नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया.। उन्होंने बताया कि पंचकुला में पड़ती कॉलोनियों के रह रहे लोगों को नशे के खिलाफ कैंप लगाकर जागरूक किया जा रहा है.। पंचकुला पुलिस द्वारा नशा ओर हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान की शुरुआत की गई थी जिसके बाद पंचकुला पुलिस की इंस्पेक्टर राजेश कुमारी द्वारा टीम गठित कर पंचकुला के अलग अलग क्षेत्रों में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.।