* महंत प्रवीण चौधरी ने धाम के सेवकों सहित खूनदान करके निभाया सामाजिक दायित्व
* अखंड महायज्ञ के पांचवे दिन मां बगलामुखी धाम में शंखनाद की ध्वनि में हजारों भक्तों ने डाली आहुतियां
लुधियाना 04 Feb । मां पितांबरा की भक्ति में पीले वस्त्रों में बैठे भक्तजन व दूसरी ओर शंखनाद की ध्वनि में आहुतियां डालते यजमान व मां बगलामुखी के हजारों भक्त। ऐसा नजारा मां बगलामुखी धाम पक्खोवाल रोड़ में चल रहे 225 घंटे के अखंड महायज्ञ में देखने को मिला। अखंड महायज्ञ के पांचवे दिन सेवा के महाकुंभ के तहत महंत प्रवीण चौधरी ने धाम के सेवकों सहित खूनदान करके अपना सामाजिक दायित्व निभाया । विभिन्न अस्पतालों की डाक्टों की टीमों ने रक्तदान में अपनी सेवा निभाई । महंत प्रवीण चौधरी ने कहा कि खूनदान शिविर मानवता की सेवा को समर्पित है। रक्तदान मुहिम का उद्देश्य यह है किसी की अगर दो बूंदों से किसी की जान बच जाएं तो इससे बड़ा कोई दान नहीं है। थैलीसीमिया से ग्रसित काफी लोग दुनियां में मुश्किलों में जिंदगी जी रहे है अगर हम उनके लिए सामाजिक सेवा कार्य में आगे आए तो उनको भी जीवन जीने की कला आ जाएं। अखंड महायज्ञ की महत्वता बताते हुए महंत प्रवीण चौधरी ने कहा कि यज्ञ समस्त कष्टों का निवारण है, इसका सच्चे मन से आराध्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। यज्ञ में मां भक्त सच्चे मन से घी और सामग्री की आहुति अग्नि को अर्पित करते है, अग्नि उसकी शक्ति को कई गुणा बढ़ा देती है। हमें जो परमात्मा ने दिया है, वह केवल अपने जीवन करने की मनोवृति यज्ञ से प्राप्त होती है। यज्ञ के माध्यम से हमें प्रत्येक आहुति से यह अभ्यास कराया जाता है। इस अवसर पर धाम सेवक मनप्रीत छतवाल ने कहा कि मां बगला मुखी धाम में यज्ञ की आहुतियां डालना देश वासियों के लिए सौभाग्य की बात है। इसलिए इस यज्ञ में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर पुन के भागी बने। सेवक सुनील महाजन,रमन घई,जितेन्द्र सूद ने कहा कि अखंड महायज्ञ के दौरान धर्म के साथ सामाजिक कार्य में रक्तदान में लोग बढ़-कर कर भाग ले रहे हैं। आज खुद महंत प्रवीण चौधरी जी ने रक्त डोनेट किया और दूसरों को भी प्रेरित किया। वही अखंड महायज्ञ के पांचवे दिन सामाजिक,धार्मिक व राजनितिक प्रतिनिधियों ने महायज्ञ में आहूतियां डालकर जगत जननी का आर्शीवाद लिया । प्रसिद्ध भजन गायक के.एस चीमा व धाम के सेवको ने मां बगलामुखी का गुणगान किया वही ढ़ोल-नगाड़ों से मां बगलामुखी की महाआरती की गई ।
इस अवसर पर विजय गुप्ता ,एडवोकेट इकबाल सिंह,सुधीर महाजन, बलजीत त्रिखा, पुरुषोत्तम चौधरी, सुनील हांडा, संदीप सूद,जतिन सूद, राकेश पासी,सुनील पासी,राज सोलंकी, राम पाल त्रिखा, नरेन्द्र महाजन, दिनेश रल्ली , वरुण जैन,दीपक गर्ग,गौरव मेहता, नितेश सूद, तरुण चौधरी , तरुण जैन सुराना, तजिन्द्र मिगलानी, वेद लूथरा, रमन शर्मा, राकेश खेड़ा,ओम प्रकाश,पवन पारिख,बौबी मक्कड़, हरमोहन मल्हौत्रा,जनक राज सिंगला, रोहित शर्मा,सोमनाथ शर्मा,प्रवेश चड्डा, सतविन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र वालिया,वरुण चोपड़ा,मनीश गुप्ता, धीरज गुप्ता,आदित्य गुप्ता, ,पंडित भूपेन्द्र,वरुण शर्मा,वरुण दत्त, तुषार बांसल, नरेन्द्र मोहिनी,अरुण मेहता, गुनीत खेरा सहित अन्य भी उपस्थित थे ।
——-