watch-tv

हलका पूर्वी के रिकॉर्ड रूम का वाली वारिस कौन ? अंदरखाते चल रहा काम, लोगों के लिए ऑफिस बंद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 3 फरवरी। लुधियाना के हलका पूर्वी के रिकॉर्ड रूम के मुलाजिमों की खराब कार्यप्रणाली के कारण लोग बेहद परेशान हो चुके हैं। जिसके चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि लोग पिछले दो हफ्तों से रिकॉर्ड रूम के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन न तो वहां पर मुलाजिम मिलते हैं और न ही वहां कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद है। जिस कारण लोगों को बेरंग वापिस लौटना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि पिछले दो हफ्ते से एंट्री ब्वॉय द्वारा रिकॉर्ड रूम के मुलाजिमों के बीमार होने, कभी अपने काम से छुट्‌टी करने तो कभी कोर्ट में जाने की बात कहकर बहाना बनाया जाता है। वहीं चर्चा है कि अंदरखाते मुलाजिमों द्वारा अपने काम किए जा रहे हैं। लेकिन जनता के लिए ऑफिस बंद है। रिकॉर्ड रूम में अपनी जमीनों संबंधी रिकॉर्ड लेने के लिए गए लोगों का कहना था कि सीढ़ियां चढ़ने से पहले एक मुलाजिम को एंट्री करने के लिए बैठाया हुआ है। वह किसी को ऊपर ही नहीं जाने देता, जबकि ऊपर रिकॉर्ड रूम में मुलाजिम काम कर रहे थे।

सुपरीटेडेंट लेवल तक होती फरलो की सेटिंग
चर्चा है कि रिकॉर्ड रूम के मुलाजिमों द्वारा सुपरीटेडेंट लेवल के अधिकारियों के साथ सेटिंग की होती है। जिसके चलते मुलाजिमों ने जब छुट्‌टी लेनी होती है तो सुपरीटेडेंट लेवल के अधिकारी से सेटिंग कर ली जाती है। जबकि ऑफिस में कोई बहाना बनाकर फरलो पर चले जाते हैं। जबकि लोग वहां चक्कर लगाते रहते हैं, कोई सुनवाई करने वाला नहीं मिलता।

उच्च अधिकारियों को पता ही नहीं
हैरानी की बात तो यह है कि इस संबंध में जब उच्च अधिकारियों से बात की गई तो उन्हें पता ही नहीं था, कि मुलाजिम ऑफिस आते भी है या नहीं। जिससे जाहिर है कि जनता की सेवा के लिए खोले सरकारी ऑफिसों में जनता के ही काम नहीं हो पा रहे।

क्या रिकॉर्ड रूम में एक ही मुलाजिम तैनात
वहीं लोगों का आरोप है कि पहले जब रिकॉर्ड रूम में आते थे तो अक्सर 4-5 लोग रिकॉर्ड निकालते देखे गए हैं। लेकिन अब एंट्री ब्वॉय द्वारा रिकॉर्ड में चंद्र नाम के व्यक्ति के छुट्‌टी होने, बुखार होने या कोर्ट में जाने की बात कह दी जाती है। इससे बड़ा सवाल अधिकारियों पर उठता है कि आखिर हलका पूर्वी के रिकॉर्ड का केयर टेकर सिर्फ एक ही मुलाजिम तैनात है। ऐसे में अगर वह एक महीना न आए तो फिर जनता एक महीने चक्कर लगाती रहेगी क्या।

संबंधित अधिकारियों से ली जाएगी जानकारी – एसडीएम
वहीं मामले संबंधी एसडीएस पूर्वी जसलीन कौर से बात की गई, तो उनका कहना था कि उन्हें पता नहीं था कि मुलाजिम ड्यूटी पर नहीं पहुंच रहे। इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी। जनता को परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

डीसी द्वारा जनता की सेवा का देते हैं भरोसा, हकीकत कुछ और
हैरानी की बात तो यह है कि डीसी जितेंद्र जोरवाल की और से लोगों के पहल के आधार पर काम करने का भरोसा दिया जाता है। लेकिन फिर भी उनके ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर मौजूद एसडीएम पूर्वी के अधीन आते रिकॉर्ड रूम में लोग इतने दिनों से परेशानी झेलने को मजबूर हैं।

Leave a Comment