बेटी के रिश्ते के बाद शादी कहीं और करने पर पिता का कत्ल
चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव 3 फरवरी। सिधवां बेट के नजदीकी गांव सदरपुर निवासी गुर्जर परिवार के रहनदीप ने अपनी 20 वर्ष की बेटी मीणा की शादी 2 महीने पहले की थी इससे पहले मीणा का रिश्ता 4 साल की उम्र में अपने दोस्त शहदीन के भतीजे के साथ तय किया था। 16 साल पहले हुए रिश्ते को तोड़कर शादी कहीं और करने की वजह से खफा होकर शहदीन अपने भतीजे बाधी, रांझा, सुरमुदिन, हुसैन ने अपने और साथियों के साथ तेज धार हथियारों से लैस होकर रहनदीप के घर पर ढाबा बोल दिया और 20 वर्ष मीणा को किडनैप करने की कोशिश तो मीणा के बाप रहनदीप ने जब इसके विरोध में बचाव करने की कोशिश की तो उसको तेज धार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार कर मौके से फरार हो गए। सूत्रों ने बताया कि दोनों परिवारों की आपस में रिश्तेदारी है और पैसों का लेन-देन भी था। पैसों के लेनदेन और मीणा के रिश्ते के विवाद के चलते बात पंचायत तक भी पहुंची थी जिसका कोई खास नतीजा नहीं निकला। पैसे के लेनदेन के विवाद में रहनदीप जेल भी जा चुका है। अब जब मीणा की शादी कहीं और हो गई तो यह विवाद इतना बढ़ गया के रहनदीप की जान जाती रही।
कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
रहनदीप के बेटा शौकत अली अपने जख्मी पिता को इलाज के लिए पहले सरकारी हॉस्पिटल सिद्धमा बेट लेकर गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखकर लुधियाना रेफर कर दिया गया। लुधियाना पहुंचकर रहनदीप ने दम तोड़ दिया। सिधवां बेट पुलिस ने शौकत अली के बयान के आधार पर दोषी शहदीन सहूआ पुत्र बाबूदीन, सुरमुद्दीन और रांझा पुत्र शाहदीन, माम हुसैन और बागी पुत्र खंडू निवासी माणकवाल और उनके 6 और साथियों पर मामला दर्ज कर लिया है।