सपा—बीजेपी में पोस्टर वार, बीजेपी ने जारी किया नया पोस्टर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 1 मई — लखनऊ/कन्नौज। बीजेपी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ एक नया पोस्टर जारी कर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी गई है। बीजेपी से जुड़े सोशल मीडिया नेटवर्क और समर्थकों द्वारा जारी इस पोस्टर में अखिलेश यादव का आधा चेहरा अतीक अहमद के चेहरे से जोड़ दिया गया है। यह हमला सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी के ‘माफिया संरक्षण’ वाले पुराने आरोपों को हवा देने की कोशिश मानी जा रही है।

यह विवाद उस कार्यक्रम के बाद सामने आया है जिसमें सपा की छात्र इकाई लोहिया वाहिनी ने एक पोस्टर में अखिलेश यादव का आधा चेहरा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के चेहरे से जोड़ते हुए उन्हें सामाजिक न्याय की धारा का प्रतिनिधि बताया था। बीजेपी इस कदम को “राजनीतिक पाखंड” बता रही है और सपा की पिछली सरकारों में अपराधियों से कथित गठजोड़ को लेकर सवाल उठा रही है।

बीजेपी इस प्रतीकात्मक टकराव के ज़रिए ओबीसी, दलित और मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने की विपक्ष की रणनीति को निष्प्रभावी करने की कोशिश कर रही है। वहीं सपा और कांग्रेस इसे बीजेपी की हताशा और ‘बौखलाहट’ करार दे रही हैं।

जातिगत जनगणना और प्रतीक आधारित राजनीति की यह लड़ाई अब जमीन से सोशल मीडिया तक पहुंच चुकी है। आने वाले दिनों में यह पोस्टर पॉलिटिक्स और गहराएगी — जो न केवल छवि निर्माण की लड़ाई है, बल्कि मतदाता के मानस को प्रभावित करने का हथियार भी।

Leave a Comment