अंबेडकर पार्क बनवाने पर सरपंच प्रतिनिधि की उंगलियां काटी, 10 टांके लगाकर की सर्जरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हिसार 1 मई। हिसार जिले के चिड़ोद गांव में एक सरपंच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला हुआ है। गांव में अंबेडकर पार्क का निर्माण करवा रहे सरपंच प्रतिनिधि मोहलू राम पर देर रात तेजधार हथियार से हमला किया गया। हमले में मोहलू राम की हाथ की उंगली कट गई। उन्हें तुरंत हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी कटी हुई उंगली को करीब 10 टांकों से जोड़ दिया है। पीड़ित सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि हमला करने वाले गांव के ही चार लोग हैं। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि आरोपियों से उसको अब भी जान का खतरा बना हुआ है।

पार्क की जगह खुद की बता रहे हमलावर

गांव सरपंच प्रतिनिधि मोहलू राम का कहना है कि एक महीना पहले गांव की पंचायत ने अंबेडकर पार्क बनाने का प्रस्ताव पास किया था। कल पार्क के लिए रात को सफाई करवा रहे थे कि कुछ लोगों ने आकर हमला कर दिया। हमलावरों ने कहा कि अंबेडकर पार्क जहां बन रहा है वह जगह हमारी है हम हमारे पशुओं का गोबर यहां फेंकते हैं। मैंने कहा कि यह पंचायत की जमीन है। पंचायत की जमीन पर प्रस्ताव पास हो चुका है।

Leave a Comment