Listen to this article
श्री हिंदू तख्त इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है*
हरीश गुप्ता, करन वर्मा
खन्ना, 30 अप्रैल :-
पीठाधीश्वर श्री मां बगलामुखी धाम अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद पूरी जी महाराज एवं धर्माधिश श्री हिंदू तख्त ने कहा कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों पर कायराना हमला किया है। उन्होंने कहा कि अनंतनाग जिले के पहलगाम में खुलेआम जिहादियों द्वारा हिंदुओं का नरसंहार किया गया है। जिन वादियों में देश भर से सैलानी घूमने पहुंचे थे उन वादियों में दहशतगर्दो ने सैलानियों को पहले धर्म पूछा और फिर हिंदुओं को मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों ने हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया है। उन्होंने इस हमले का रोष जताते हुए कहा कि सरकार भी इन आतंकवादियों को ऐसे ही मौत के घाट उतारे। सिर्फ आतंकवादियों को ही नही जो इन्हें पाल पोस कर बड़ा करते है। उन्हे ही जड़ से मिटाने का समय आ गया है।