पाक युवक का दावा, भारत में वोट डाला, जम्मू-कश्मीर में 17 साल से रह रहा, सभी दस्तावेज बने, अब डिपोर्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 30 अप्रैल। भारत से डिपोर्ट किए गए एक पाकिस्तानी युवक ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने दावा किया है कि उसके पास भारत सरकार की ओर से प्रमाणित सभी दस्तावेज हैं, जो एक भारतीय नागरिक के पास होते हैं। उसने बताया है कि वह साल 2008 से भारत में रह रहा है। यहां रहते हुए उसने आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य भारतीय दस्तावेज बनवाए हैं। इतना ही नहीं, वह यहां रहते हुए वोट भी डल चुका है। इसलिए, उसने भारत सरकार से अपील की है कि उसे डिपोर्ट न किया जाए। कुछ समय दिया जाए, ताकि वह कुछ हल निकाल पाए।

2008 में 15 दिन के वीजा पर भारत आया

डिपोर्टेशन के दौरान, पंजाब के अटारी बॉर्डर पर एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए युवक ने बताया कि उसका नाम ओसामा है और वह मूल रूप से पाकिस्तान के रावलपिंडी का रहने वाला है। वह 24 नवंबर 2008 को 15 दिन के वीजा पर भारत आया था। इसके बाद उसने वीजा का समय बढ़वा लिया।

जम्मू-कश्मीर में रहा, सारे कागजात बनवाए

ओसामा ने बताया- मौजूदा समय में मैं जम्मू-कश्मीर के उरी में रह रहा था। जब भारत आया था तब जम्मू-कश्मीर में राज्य सरकार की ही चलती थी, इसलिए वहां रहकर भारतीय कागजात बनवाने में दिक्कत नहीं आई। धीरे-धीरे मैंने आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बनवा लिए। उनसे मैंने वोट भी डाला।

Leave a Comment