अमृतसर में बीकेआई के 5 आतंकी गिरफ्तार, ग्रेनेड सहित हथियार बरामद, ISI से कनेक्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 30 अप्रैल। अमृतसर में पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल मॉड्यूल के 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस ने एक हैंड-ग्रेनेड और एक अवैध हथियार बरामद किया है। इस बारे में पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव द्वारा जानकारी साझा की गई है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा- गिरफ्तार किए गए पांच आरोपी आईएसआई आतंकी नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने विदेशी आधारित गैंगस्टर जीवन फौजी के नेतृत्व वाले बीकेआई मॉड्यूल के 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया। जिसमें नरेश कुमार उर्फ बब्बू, अभिनव भगत उर्फ अभि, अजय कुमार उर्फ अज्जू, सनी कुमार और एक नाबालिग शामिल है।

थाने पर ग्रेनेड फेंकने की तैयारी में थे पांचों आरोपी

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पांच आरोपियों ने मिलकर फिर से पुलिस थाने पर ग्रेनेड अटैक करना था। मगर इससे पहले ही पुलिस ने उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रिकवरी ऑपरेशन के दौरान आरोपी अजय कुमार ने सर्विस हथियार छीनकर पुलिस टीम पर गोलियां चलाकर भागने का प्रयास किया था। वह एक संक्षिप्त मुठभेड़ में घायल हो गया और वर्तमान में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। इसे लेकर पुलिस थाना इस्लामाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है।

Leave a Comment