जालंधर 2 फरवरी। जालंधर के मेहतपुर में पर्जियां रोड पर बीती रात खराब सड़क से गुजर रही गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली बाइक सवार व्यक्ति और उसके बेटे व भतीजे पर पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार के 13 साल के बेटे की मौत हो गई। इसे लेकर अब सारे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें तीनों बाइक सवारों पर उक्त गन्ने से ओवरलोड ट्राली पलटती हुई नजर आ रही है। मामले को लेकर आज पारिवारिक सदस्यों द्वारा थाना मेहतपुर के बाहर धरना लगाया गया। परिवार ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मृतक के पिता और भतीजे की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने मामले में पारिवारिक सदस्यों के बयानों पर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़ित बोला- ट्रैक्टर ट्रॉली ओवरलोड थी, जिससे हादसा हुआ
बाइक सवार पिता रविंदर कुमार उर्फ भोला अपने बेटे युवराज और भतीजे को ट्यूशन से घर लेकर जा रहा था। जब बाइक सवार भोला पर्जियां रोड पर स्थित क्वालिटी सुपर स्टोर के पास पहुंचा तो सामने से आ रही ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली को देखकर अपनी बाइक को उक्त स्टोर के बाहर खड़ा कर लिया। भोला ने कहा- ट्रॉली डगमगा रही थी, इसलिए उसके गुजरने के बाद वहां से निकलने का फैसला लिया था। जिसके चलते उसने बाइक साइड पर खड़ा कर लिया था। मगर, जब ट्रॉली उनके पास से निकलने लगी तो वह उन्हीं की ऊपर पलट गई। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने सभी को बाहर निकालने का काम शुरू किया। मगर, अस्पताल ले जाते ही 13 साल के युवराज की मौत हो गई।