watch-tv

मोहाली में पार्किंग-मुद्दे पर डिप्टी मेयर बेदी ने भेजा पंजाब के चीफ सेक्रेटरी समेत 6 को लीगल नोटिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोहाली के डिप्टी मेयर ने उठाया था पार्किंग ना होने का मामला, पार्किंग-विवाद में हुई थी वकील की हत्या

चंडीगढ़ 2 फरवरी। नगर निगम मोहाली के एरिया में पार्किंग इश्यू को लेकर डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने कानूनी राह अपनाई है। उन्होंने पंजाब के चीफ सेक्रेटरी समेत छह विभागों के प्रमुख को इस मामले में लीगल नोटिस भेज दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक डिप्टी मेयर बेदी ने नोटिस में कहा है कि 2009 में बनाई गई पार्किंग गाइड लाइन में बदलाव की जरूरत है। सोलह साल में शहर के हालातों में काफी बदलाव हो चुका है। आज हर एरिया में पार्किंग को लेकर झगड़े हो रहे हैं। रोजाना लोग दिक्कत उठा रहे हैं । मोहाली में कॉमर्शियल, आईटी और मेडिकल का हब बन गया है। उससे यह समस्या और गंभीर हो गई। साथ ही चेतावनी दी कि अगर इस दिशा में कार्रवाई नहीं हुई तो वह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जाएंगे।

डिप्टी बेदी के मुताबिक शहर बड़ी तेज गति से विकास कर रहा है। मौजूदा समय में कई अस्पताल व कंपनियां शहर में आ चुकी हैं। यह कंपनियां उन कॉमर्शियल साइटों का प्रयोग पार्किंग के लिए कर रही हैं। जो कि अभी तक ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ने ऑक्शन नहीं की है। यह साइट गमाडा द्वारा आने वाले दिनों में बेची जानी हैं। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को विस्तार से बताया है। इसके अलावा कई जगह का जिक्र पत्र में किया है। साथ ही संबंधित फोटोग्राफ भी मुहैया करवाए हैं।

उन्होंने कहा इस मामले को अभी देख लिया जाए, वर्ना बाद में मुश्किल उठानी पड़ेगी। बेदी ने यह कानूनी नोटिस चीफ सेक्रेटरी पंजाब, हाउसिंग एंड अर्बन डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी, मोहाली डीसी, सीए गमाडा व नगर निगम के कमिश्रर को भेजे हैं। उन्हें चार हफ्ते में जवाब देने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को गत काफी समय से उठा रहे हैं, लेकिन विभागों द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

मोहाली के रिहायशी एरिया में 27 फरवरी, 2013 में पार्किंग विवाद में नौ युवकों ने हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट अमरप्रीत सिंह सेठी की हत्या कर दी थी। इस मामले में साल 2017 में मोहाली अदालत सभी दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

————

Leave a Comment