पुलिस ने पूछताछ करने के बाद चारों युवकों को दिया छोड़
जीरकपुर 29 April : ढकोली क्षेत्र में स्थित वेलिंगटन हाइट्स 2 नमक सोसाइटी में बीती रात करीब 2:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में चार युवकों ने घुसने की कोशिश की वह चारों युवक दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे जिनमें से एक गाड़ी टैक्सी नंबर थी और दूसरी गाड़ी टेंपरेरी नंबर की थी। इस संबंधी जानकारी देते हुए वेलिंगटन हाइट्स 2 सोसायटी की अध्यक्ष सुनीता डोगरा ने बताया के हमारी सोसाइटी में किसी फ्लैट में शिफ्टिंग हो रही थी जैसे ही सामान शिफ्ट करने वाली गाड़ी सोसाइटी में आई उसके साथ ही दो अन्य गाड़ियां भी गेट के अंदर आ गई जिन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने रोक कर पूछताछ की तो उसे कुछ संदिग्ध लगा तो उसने तुरंत सोसाइटी के अन्य लोगों को बुला लिया जिसमें सोसाइटी की अध्यक्ष सुनीता डोगरा, महासचिव राहुल तथा अन्य लोग मौके पर पहुंच गए और उन चार लोगों से पूछताछ करने लगे तो उन्होंने बताया कि वह जिओ कंपनी से आए हैं और सोसाइटी में इंटरनेट की स्पीड चेक करने के लिए उनकी ड्यूटी लगी है लेकिन वह अपनी कोई पहचान नहीं बता पाए जिसके चलते सोसाइटी निवासियों द्वारा पुलिस को मौके पर बुला लिया गया। ढकोली पुलिस द्वारा उनको अपने साथ ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा उन्हें अपने स्तर पर ही छोड़ दिया गया और छोड़ते समय हमारी सोसाइटी के किसी भी पदाधिकारी को मौके पर नहीं बुलाया। उन्होंने कहा कि पहले भी हमारी सोसाइटी के आसपास कई घटनाएं हो चुकी है लेकिन इस क्षेत्र में कोई पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं की जाती। हमारी सोसाइटी के साथ ही आर्मी एरिया भी पड़ता है। देश में चल रहे हालातो के मध्य नजर किसी भी संदेश को ऐसे सोसाइटी में घुसने देना सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले वह लड़के अपने आप को बता रहे थे कि वह जिओ कंपनी से आए हैं लेकिन उसके बाद कभी कुछ और कभी कुछ कहने लगे और फिर उन्होंने कहा कि वह एवी टेलीकॉम की तरफ से आए हैं जिन्होंने जिओ की फ्रेंचाइजी ले रखी है। जब गुगल पर चेक किया तो देखा कि यह
एवी टेलीकॉम पश्चिम बंगाल की कंपनी है और उनकी मोहाली में कोई ब्रांच नहीं है जबकि यह लोग कह रहे हैं कि वह मोहाली से आए हैं।
कोट्स :::
हमने थाने में लाकर लड़कों के कागजात चेक किया जिसमें पता चला कि वह लड़के जिओ कंपनी की ही किसी अन्य कंपनी में काम करते हैं जिनके नाम अमित, टॉक्स तथा शगुन है और उनके साथ सुनील कुमार तथा नवरोज नमक दो ड्राइवर थे जो के दिन तथा रात में इंटरनेट की स्पीड की जांच का काम करते हैं। हमने पूछताछ करने के बाद उन्हें सही पाया और छोड़ दिया।
बलजीत सिंह जांच अधिकारी थाना ढाकोली।