watch-tv

साइकिल इंडस्ट्री को बर्बाद करने वाला बजट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना। बजट 2025 को लेकर व्यापारियों में काफी निराशा देखने को मिल रही है। कारोबारी बादिश जिंदल ने कहा कि लुधियाना साइकिल सिटी है, जो पहले ही अपग्रेडेशन की मार झेल रही है। ऐसे में साइकिल की इंपोर्ट पहले ही ज्यादा हो रही थी, लेकिन इंपोर्ट ड्यूटी 35 से 20 प्रतिशत कर दी है। जिससे लोग विदेशी साइकिल ज्यादा लेंगे। क्योंकि विदेशी साइकिल की क्वालिटी ज्यादा अच्छी है। जिसके चलते पहले ही लोग अपग्रेड न होने के कारण भारतीय साइकिल को ज्यादा तवजो नहीं दे रहे, अब इंपोर्ट ड्यूटी कम होने पर और नहीं खरीदेगें।

Leave a Comment