जनहितैषी, 28 अप्रैल, फतेहपुर/लखनउ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फतेहपुर जिले में एक भव्य पथ संचलन का आयोजन किया। इस पथ सांचलन में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अनुशासित ढंग से मार्च करते हुए शक्ति और एकता का प्रदर्शन किया। नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए स्वयंसेवकों ने पारंपरिक गणवेश में भारत माता की जय और वंदे मातरम् के उद्घोष के साथ माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
पथ संचलन की शुरुआत स्थानीय आरएसएस कार्यालय से हुई जिसे ज़िला प्रचारक अरुण कुमार के नेतृत्व में हरी झंडी दिखाई। मार्ग में जगह-जगह नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। महिलाओं और बच्चों ने भी विशेष उत्साह के साथ पथ संचलन को देखा और जय श्रीराम जैसे नारे लगाए। आरएसएस के मुताबिक यह आयोजन राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है।
संचलन के समापन पर एक सभा का आयोजन भी हुआ, जिसमें वक्ताओं ने सांस्कृतिक एकता, सामाजिक समरसता और राष्ट्रसेवा पर बल दिया।स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे और यातायात को भी अस्थायी रूप से नियंत्रित किया गया।
पथ संचलन शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।