watch-tv

चर्चा : क्या सुधीर लूम्बा है महिला की प्राइवेट वीडियो वायरल करने वाला मास्टरमाइंड ?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चरणजीत सिंह चन्न

जगरांव 1 फरवरी। पिछले डेढ़ महीने से जगराओं में चर्चा का विषय बने हुए महिला की अश्लील फोटो वीडियो वायरल के मामले में पुलिस ने चाहे अपनी जान छुड़ाने के लिए अबोहर निवासी गुरविंदर सिंह पर मामला दर्ज कर लिया है। फिर भी इसके अभी और कई पहलू सामने आने बाकी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को अपने बयानों में बताया है कि उसे अबोहर का गुरविंदर सिंह पर्सनल फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था। जब शिकायतकर्ता ने गुरविंदर सिंह की बात नहीं मानी तो उसने अपने और साथियों के साथ मिलकर उसकी पर्सनल फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके चलते उसकी बदनामी हुई और इस वजह से उसे अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा। शिकायतकर्ता ने गुरविंदर सिंह पर वीडियो और फोटो वायरल करने का इल्जाम लगाया है। चर्चा है कि अबोहर के गुरविंदर सिंह ने पुलिस पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि उसने कोई वीडियो फोटो वायरल नहीं की है, बल्कि उसने एक मैनेजमेंट मेंबर सुधीर लूम्बा नाम के व्यक्ति को फोटो वीडियो भेजी है।

 

क्या कहा मैनेजमेंट मेंबर ने
इस सारे घटनाक्रम के बारे में जब मैनेजमेंट मेंबर डॉक्टर सिंगला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सुधीर लूम्बा उनकी संस्था के लिए कई साल पहले फ्री में अकाउंट्स का काम करता था। वह कोई मैनेजमेंट मेंबर नहीं है, इससे ज्यादा वह कुछ नहीं बता सकते।

क्या कहा शिकायतकर्ता ने
इसके बारे में जब शिकायतकर्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा की सुधीर लूम्बा संस्था में कई साल पहले काम करता था। इससे ज्यादा वह कुछ नहीं कहेंगी।

क्या कहा गुरविंदर सिंह ने
इस सारे मामले के बारे में जब गुरविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सुधीर ने उसके साथ फोन पर संपर्क साधा। उसने बताया कि वह मैनेजमेंट कमेटी मेंबर है और उसे विश्वास में लेकर उसको उसका मामला हल करने की बात कही। फिर बहला-फुसलाकर उससे फोटो और वीडियो ले ली। गुरविंदर का आरोप है कि यह सुधीर लूम्बा ने ही वायरल की है। गुरविंदर अनुसार उसने सिर्फ यह वीडियो फोटो सिर्फ दूध का काम करने वाला सुधीर लूम्बा पुत्र सुभाष लूम्बा, निवासी नजदीक महावीर मंदिर चौक को ही भेजी थी। मेरे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवाई गई है। वह मुझे ब्लैकमेल कर रही हैं और उसने मुझे ब्लैकमेल करने के लिए एक सुसाइड नोट भी भेजा था। उस सुसाइड नोट में शिकायतकर्ता ने अपनी गलती भी मानी है। आगे गुरविंदर ने कहा कि मैंने अबोहर में शिकायतकर्ता के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दी है। जिसमें मैंने कहा है कि उक्त महिला मुझको सुसाइड नोट भेज कर धमका रही है और ब्लैकमेल कर रही है।

क्या कहा थाना सिटी इंचार्ज ने
सुधीर लूम्बा के संबंध में जब थाना सिटी इंचार्ज अमरजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा के अभी जांच जारी है, आगे जो जांच में आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। यहां यह भी काबिले गौर है कि सुधीर लूम्बा को इस केस में थाना सिटी जगराओं पुलिस ने बयान दर्ज करवाने के लिए एक-दो बार बुलाया था, लेकिन उसका बयान दर्ज नहीं हुआ। अगर पुलिस ने उसे बुलाया था तो मामला दर्ज करने से पहले उसका बयान दर्ज क्यों नहीं किया गया। जब सुधीर लूम्बा का पक्ष जानने के लिए उनसे कई बार फोन किया तो उसने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

चर्चा – कई नामी लोगों के चेहरे हो सकते बेनकाब
इस सारे घटनाक्रम के बीच सूत्रों के हवाले से यह भी बात सामने आई है कि मैनेजमेंट के कुछ व्यक्ति घंटों पीड़िता के कैबिन में बैठे रहते थे। अगर संस्था में लगे कैमरों की जांच करवाई जाए तो और भी सच सामने आ जाएंगे।  सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है कि सुधीर लूम्बा यह कह रहा है कि अगर इस केस में मेरा नाम आया तो वह और बहुत से नामी लोगों को नंगा करेगा।
—–

Leave a Comment