watch-tv

अकाल तख्त द्वारा गठित पैनल जल्द करेगा बैठक, बंडाला बोले- हमें नहीं आया फोन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 1 फरवरी। श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से शिरोमणि अकाली दल में भर्ती के लिए गठित की गई कमेटी की बैठक एक-दो दिन में बुलाई जा सकती है। ये जानकारी खुद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष व कमेटी चेयरमैन हरजिंदर सिंह धामी दी। लेकिन, कमेटी सदस्य गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा कि उन्हें अभी तक बैठक का न्यौता नहीं आया है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अपना एक महीने लंबा सदस्यता अभियान तकरीबन दो सप्ताह पहले शुरू किया है। इसके अलावा अकाली दल की तरफ से बैठकें भी की जा रही हैं। हालांकि अकाली दल कानूनी अड़चनों का हवाला देकर लगातार 7 सदस्य कमेटी को मान्यता देने से इनकार करता आ रहा है।

वडाला
ने कहानहीं मिला न्यौता

इस बारे में जब 7 सदस्य कमेटी सदस्य व अकाली दल बागी गुट के गुरप्रताप सिंह वडाला से बात की गई तो उन्होंने बैठक का न्योता मिलने से मना कर दिया। वडाला ने कहा कि अभी तक उन्हें फोन नहीं आया है, अगर आया तो वे जाएंगे। श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से गठित कमेटी को अगर अकाली दल मानता है तो इसका फायदा ही होगा।

Leave a Comment