श्री दुर्गा माता मंदिर के 76वें स्थापना दिवस :दूसरे दिन भी असंख्य श्रद्धालुओं ने नाम जप का लिया आनद 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

श्रीमद् देवी भागवत महापुरण कथा के दूसरे दिन भी असंख्य श्रद्धालुओं ने नाम जप का लिया आनद

लुधियाना 27 अप्रैल। श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओं पुल के 76वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुरण कथा के दूसरे दिन भी असंख्य श्रद्धालु पहुंचे !

कथा व्यास महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 शिव योगी स्वामी यमुना पुरी महारात हरिद्वार ने रविवार को कथा दौरान उपदेश दिया की

नाम जप और सत्संग द्वारा ही मायारुपी संसार से बचना संभव है। इसलिए जब भी समय मिले भगवन के नाम का स्मरण करें

चेयरमैन पीके मित्तल, जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट बीके गोयल ने बताया की कथा 26 अप्रैल से 4 मई तक शाम 4 बजे से सवा 7 बजे तक आयोजित की गई है। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा इस समागम में शामिल होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया और गुणगान किया गया। इस अवसर पर फाइनेंस सेक्रेटरी संजय गोयल ,के सी गुप्ता, अश्वनी जैन, सतीश अग्रवाल ,परवीन दादू, राहुल मल्होत्रा, राज कुमार गोयल, पिंकी मित्तल, इंदु बंसल, सुनीता शर्मा, कमलेश गुप्ता,निरु दादू अनिल अग्रवाल, गरिष्ठ गर्ग, आरडी खन्ना, कुंवर रंजन, पंडित हरी मोहन व समस्त ट्रस्टीगण मौजूद थे।