पुलिस थानों में ऑनलाइन स्कैनर होंगे, लोग राहत महसूस करेंगे। 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नवीन गौगना

लुधियाना 27 April : पुलिस कमिश्नर लुधियाना स्वप्न शर्मा ने आज पुलिस लाइन में जिला पुलिस थानों व चौकी प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जहां उन्होंने काम न करने वाले पुलिस अधिकारियों को जवाबदेह बनाया। सुत्रो मुताबिक वहीं, जिला पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा थाने में आने वाली जनता का पूरा रिकार्ड रखने के लिए स्कैनर लगाने की योजना बनाने जा रहे हैं। थाना ,चोंकी मे कोई निजी व्यक्ति क्या काम करता था? उनका काम हुआ या नहीं, पल-पल की जानकारी ऑनलाइन रहेगी। जब भी कोई बाहरी व्यक्ति चौकी मे जाएगा तो उसे चौकी, थाने के प्रवेश द्वार पर लगे स्कैनर पर अंगूठा रखकर प्रवेश करना होगा, जिसे पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी कभी भी चेक कर सकते हैं। क्या यह व्यक्ति आपके पुलिह स्टेशन पर आया था, उसका क्या काम था, क्यों आया था, जनता? म

की राय में कोई भी व्यक्ति मुह्ल्ला प्रधान बिना किसी कारण के थाने या पुलिस चौकी में आकर अपनी प्रधानगी जाडेगा

ओर ना ही सकेनर लगने के बाद थानो चोंकीयो मे लोगो की अनदेखी होगी

Leave a Comment