एगजोटिका ग्रेंडउर सोसायटी निवासियों ने नगर परिषद व हलका विधयाक का किया धन्यवाद
जीरकपु 01 Feb : नगर परिषद द्वारा बलटाना एरिया में होटल की पार्किंग में अवैध तरीके से बनाए कमरे को पुलिस प्रोटेक्षन में जेसीबी की मदद से तोड़ दिया। हालंकि होटल संचालक द्वारा इसका विरोध भी किया गया लेकिन नगर परिषद द्वारा पुलिस की मदद से कमरे के ऊपर लगे ट्रांसफार्मर को रस्सी की मदद से नीचे उतार कर कमरे को तोड़ दिया। इस कमरे को लेकर करीब 15 दिन पहले बलटाना व सैक्टर 19 के बैरियर पर पड़ती एगजोटिका ग्रेंडउर सोसायटी निवासियों द्वारा की गई थी। लोगों की शिकायत पर नगर परिषद द्वारा दो हफ्ते पहले इसे तोड़ने की कार्रवाई की थी लेकिन होटल संचालक व उनके साथी द्वारा विरोध करने के चलते टीम उसे तोड़ने मे कामयाव नहीं हो पाई थी। लेकिन शुक्रवार को नगर परिषद ने पुलिस की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया और अवैध रूप से बने कमरे को तोड़ दिया। इस दौरान बात करते हुए सोसायटी निवासी व प्रधान जगदीश छाबड़ा, विनित सुनेजा, पुनीत तलवार, शिपरा कुमारी, कर्नल बेला, अंकुर मित्रा ने बताया की वह पिछले 20 दिनों से इस अवैध कमरे को तोड़ने के लिए शिकायत कर रहे थे। उनकी शिकायत पर नगर परिषद ने कार्रवाई भी की थी लेकिन होटल मालिक के विरोध के बाद उन्हें वापिस लौटना पड़ा था। लेकिन हलका विधयाक के आदेशों पर नगर परिषद द्वारा पुलिस की मदद से कार्रवाई की गई है। जिसके लिए वह नगर परिषद व हलका विधयाक का तह दिल से धन्यवाद करते हैं।
कोट्स
यह कार्रवाई पुलिस की मदद से की गई हैं, क्योंकि पिछली बार जब वह कमरा तोड़ने आए थे तो होटल संचालक द्वारा उनका विरोध किया गया था। जिसके चलते उन्हें पुलिस की मदद लेनी पड़ी।
अजय कुमार, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नगर परिषद जीरकपुर।