दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बिखरी लाशों के हुए टुकड़े, मरने वालों में चार महिलाएं एक ही परिवार की
हरियाणा, 26 अप्रैल। यहां नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। एक पिकअप वाहन ने 11 लोगों को कुचल डाला। इनमें से चार महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को इस हादसे में 6 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में 4 महिलाएं गंभीर घायल हैं। कई शवों के जो टुकड़े हो गए। ये सभी एक्सप्रेसवे पर सफाई का काम करने आए थे। मरने वालों में चार महिलाएं एक ही परिवार की थीं। सूचना के बाद फिरोजपुर झिरका थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
बताते हैं कि इब्राहिमबास गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफाई का काम चल रहा है। इसी बीच आज सुबह 11 लोग सफाई करने के लिए वाहन से उतर रहे थे। उसी दौरान गुरुग्राम की तरफ से आई तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद टक्कर मारने वाले वाहन का ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। हादसे में खेड़ली कलां गांव की रचना (30), पिस्ता (30), रेशम (60), सतवंती (30), जयदेई (50), प्रेम (65) और झिमरावट गांव के व्यक्ति आशु (50) की मौत हो गई। वहीं रिगड गांव की अनिता, लच्छन और हेमलता घायल हो गईं। चौथी घायल महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। नूंह के डिप्टी कमिश्नर विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि पीस कमेटी परिवारों की आर्थिक मदद करेगी।