चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में लगी पीएम मोदी की तस्वीर पर बिंदी लगाई, आरोपी सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार के खिलाफ रोष के चलते सैक्टर 45 के अस्पताल का मामला

चंडीगढ़, 26 पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक अजीब प्रतिक्रिया यहां सामने आई। सैक्टर 45 के सरकारी अस्पताल में लगी पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर बिंदी और सुर्खी लगाने के आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को अरेस्ट कर लिया गया।

जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस स्टेशन 34 की पुलिस ने अस्पताल की सीएमओ नवनीत की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की। आरोपी सिख युवक अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। शनिवार को अस्पताल में काफी मरीज इलाज को आए थे। उसी दौरान अस्पताल में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड वहां लगी पीएम मोदी की तस्वीर के पास जाकर खड़ा हो गया। फिर जेब से एक कलर पेन निकालकर मोदी के पोस्टर वाली तस्वीरे के माथे पर बिंदी-सुर्खी लगाने लगा। यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली और इसकी सूचना अस्पताल के सीनियर अधिकारियों को दी।

वहीं चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जो इस समय पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कर रहे हैं और देश में पहलगाम में मारे गए लोगों को लेकर आतंकियों के खिलाफ गुस्सा है, ऐसे में यह घटना गलत है। इसके पीछे आरोपी की मंशा का पता पुलिस को लगाना चाहिए कि उसके पीछे कौन लोग हैं।

————-

 

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दिरबा विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए तीन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई कहा, चिकित्सा दल अगले 15 दिनों तक मुफ्त जांच और दवाएं उपलब्ध कराएंगे गंभीर मामलों में, मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा जाएगा बाढ़ पीड़ितों को बेहतर मुआवजा देने के लिए पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दिरबा विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए तीन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई कहा, चिकित्सा दल अगले 15 दिनों तक मुफ्त जांच और दवाएं उपलब्ध कराएंगे गंभीर मामलों में, मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा जाएगा बाढ़ पीड़ितों को बेहतर मुआवजा देने के लिए पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

खरीफ खरीद सीजन 2025-26 के दौरान सुचारू व्यवस्था के लिए हरियाणा के सभी जिलों के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त प्रदेश भर के 22 जिलों के लिए खरीफ सीजन के लिए वरिष्ठ अधिकारीयों को सौंपी गई ज़िम्मेदारियाँ