पंजाब 30 जनवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित घर कपूरथला हाउस पर गुरुवार को चुनाव आयोग की टीम तलाशी लेने पहुंची है। कपुरथला हाउस के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। मान के घर पहुंचे रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडे ने कहा, ‘हमें पैसे बांटने की शिकायत मिली है। हमें 100 मिनट में शिकायत का निपटारा करना है। हमारी एफएसटी यहां आई थी, जिसे अंदर नहीं जाने दिया गया। मैं उनसे अनुरोध करने आया हूं कि हमें एक कैमरापर्सन के साथ अंदर जाने दिया जाए। पैसे बांटने की शिकायत CVIGIL ऐप पर मिली थी।
हार देख कांप उठी भाजपा – आप
आप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि हार सामने देख, कांप उठी भाजपा। भाजपा की दिल्ली पुलिस पंजाब के सीएम भगवंत मान के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है। भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चादर बांट रहे हैं, मगर पुलिस और चुनाव आयोग की आंखों पर तो भाजपाई पट्टी बंधी है। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।
रोहिणी की रैली में बोले शाह- AAP का मतलब है झूठ, फरेब और धोखा
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रोहिणी में रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा- AAP का मतलब है झूठ, फरेब और धोखा। केजरीवाल ने रिहायशी इलाकों में शराब की दुकानें बंद करने का वादा किया था। लेकिन दुकानें बंद करने की बजाय मंदिरों और स्कूलों के पास शराब की दुकानें खोल दीं। केजरीवाल ने हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया, इसलिए उन्हें जेल हुई।