हरियाणा के सरकारी स्कूलों में किताबें ना पहुंचने से सीएम सैनी खफा !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एजुकेशन मंत्री ढांडा ने स्टेट्स रिपोर्ट तलब की, जल्द किताबें पहुंचाने का दावा

हरियाणा, 25 अप्रैल। अपने दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हर महकमे को लेकर गंभीर रुख अपना रहे हैं। हरियाणा सरकार के दावों के बावजूद सरकारी स्कूलों में 3.5 लाख बच्चों के पास इस सत्र के लिए किताबें नहीं पहुंच सकीं। जबकि राज्य सरकार ने 21 अप्रैल तक सभी स्कूलों में किताबें पहुंचाने का लक्ष्य तय किया था।

सूत्रों के अनुसार इस मुद्दे पर सीएम सैनी ने नाराजगी जताई। नतीजतन शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सख्त तेवर दिखाए। अब शिक्षा निदेशालय ने इस बारे में दोबारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कार्य की समीक्षा करते हुए स्टेटस रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए। इसके अनुसार राज्य में कुल 10 लाख 50 हजार 35 किताबों के सैट बच्चों को भेजे जाने थे। इसकी एवज में अभी तक तीन लाख 64 हजार 680 बच्चे ऐसे हैं, जिनको किताबें नहीं मिल पाईं।

मुख्यमंत्री सैनी ने बैठक के बाद 15 अप्रैल तक प्रदेश के सर्वे विद्यार्थियों तक किताबें पहुंचाने का दावा किया था। इसके बाद शिक्षा मंत्री ढांडा दोबारा रिव्यू बैठक लेकर 21 अप्रैल तक सभी स्कूलों में किताबें पहुंचाने का दावा किया था। इसके बावजूद प्रकाशक शत-प्रतिशत स्कूलों में किताबें नहीं पहुंचा पाए थे। उनके मुताबिक स्टेटस रिपोर्ट मंगवाई हैं। संबंधित एजेंसी व अधिकारियों की डयूटी लगाई हैं। अगले दो से तीन दिनों में पाठ्य पुस्तकें स्कूलों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

————-

Leave a Comment