सोनीपत 24 अप्रैल : हरियाणा के सोनीपत में पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। अधिवक्ता परिषद हरियाणा डिस्ट्रिक्ट सोनीपत और जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा है। जम्मू कश्मीर के पहल गांव में धर्म के आधार पर हुए नरसंहार के विरोध में वकीलों में रोज प्रदर्शन किया है और मांग की है की कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। उन्होंने यह भी कहा है कि हायर जुडिशरी का भी ऐसे मामलों में जवाबदेही होनी चाहिए।
नरेंद्र गंगाना, अधिवक्ता परिषद के प्रेसिडेंट का कहना है कि पहलगाम में जिस प्रकार से धर्म पूछ कर नरसंहार किया गया है उसमें ईंट का जवाब पत्थर से होना चाहिए। उन्होंने मांग करते हुए हैं जिस प्रकार से आतंकवादियों ने भारतीयों को मारा है। उनके परिवार के लोगों को भी ऐसे ही मारा जाना चाहिए। वही वकीलों ने मांग की है कि मामले में अगर पाकिस्तान का हाथ है तो भारत से को पहल करते हुए पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए।
वही रजनीश मलिक एडवोकेट का कहना है कि पहलगाम में हुए नरसंहार के खिलाफ पर सभी वकील एक साथ खड़े हुए हैं और उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान हायर ज्यूडिशरी का सिलेक्शन, उनकी वर्किंग में सुधार के लिए अभी जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति, चीफ जस्टिस और राज्यपाल के नाम भेजा है।
वकीलों का यह भी कहना है कि नरसंहार के बाद भारत सरकार द्वारा जो फैसले लिए गए हैं वह सराहनीय हैं,लेकिन पहलगाम में करने वाले लोगों की आत्मा को शांति तभी मिलेगी जब आतंकवादियों को चुन चुन कर उन्हें भी उसी तरह से मौत के घाट उतारा जाए। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि जाति धर्म से ऊपर उठकर भारत के लोग राष्ट्रीयता के प्रति समर्पित हैं और यह सन्देश पूरी दुनिया में जाना चाहिए।