कार मे लेकर आ रहे था अवैध नशीला पदार्थ हरियाणा एनसीबी ने धरा, मुकदमा दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रोहतक एनसीबी युनिट की नशा तस्करों पर कार्यवाही, 742 ग्राम चरस सहित एक नशा तस्कर गिरफ्तार।

• थाना शहर गोहाना जिला सोनीपत मे एन.डी.पी.एस. अधिनियम की विभिन्न धाराओं में माध्यमिक मात्रा का मुकदमा दर्ज।

*सोनीपत/रोहतक 24 अप्रैल :  हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के अभियान को साकार करने में हरियाणा एनसीबी लगातार सफलताएं पा रही है। इसी कड़ी में सफलता प्राप्त करते हुए ब्यूरो की रोहतक यूनिट ने सोनीपत कमिशनरेट के थाना शहर गोहाना एरिया मे रोहतक पानीपत रोड पर जींद बाय पास फ्लाइओवर के नीचे नाका लगाकर के निजी वाहन मे अवैध नशीला पदार्थ लेकर आ रहा एक नशा तस्कर को काबू किया है। विदित है कि ब्यूरो प्रमुख/महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी रोहतक यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक सुखपाल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार के निर्देशन में सहायक उपनिरिक्षक संदीप अपनी टीम के साथ थाना शहर गोहाना के एरिया मे बस स्टैन्ड गोहाना पर मौजूद था। तभी गुप्त सूचना मिली कि रोहतक पानीपत हाइवै पर एक नशा तस्कर अपनी कार मे अवैध नशीले पदार्थ लेकर पानीपत की तरफ से आ रहा है और गोहाना होकर उनके आगे निकलने का प्लान है। अगर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही की जाए तो आरोपी को अवैध नशीले पदार्थ चरस सहित काबू किया जा सकता है। इस सूचना पर अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा रोहतक पानीपत रोड पर जींद बाय पास फ्लाइओवर के नीचे नाका लगाकर अवैध नशीले पदार्थ चरस सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान करमबीर उर्फ मन्नू पुत्र सूरत सिंह के रूप मे हुई। जो गाँव गढ़ी उजालेखां, गोहाना जिला सोनीपत का ही रहने वाले है। राजपत्रित अधिकारी को मोके पर बुलाकर आरोपी की तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 742 ग्राम चरस बरामद हुई। अतिरिक्त जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया की नशे के व्यापार में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी पर थाना शहर गोहाना जिला सोनीपत मे एन.डी.पी.एस. अधिनियम कि विभिन्न धाराओं में माध्यमिक मात्रा का मुकदमा दर्ज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। नशीले पदार्थो के अवैध कारोबार मे प्रयुक्त आरोपी की कार को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया। आगे आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आमजन के सहयोग और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन द्वारा सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

Leave a Comment