लुधियाना वैस्ट से आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा प्रचार के दौरान जनता की समस्याएं कर रहे हल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एमपी अरोड़ा ने जनता के लिए रखबाग के पास स्विमिंग पूल चालू कराया

लुधियाना, 24 अप्रैल। फिलहाल लुधियाना वैस्ट हल्के से आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा खासे सक्रिय हैं। उन्होंने वीरवार को भी जनहित में कई अहम मसले हल किए।

राज्यसभा सांसद अरोड़ा ने मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर के साथ नगर निगम के ओलंपिक आकार के स्विमिंग पूल का रखबाग का उद्घाटन किया। उन्होंने कई जिला स्तरीय खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। इस दौरान पार्षद नंदिनी जैरथ, मुख्य अभियंता रविंदर गर्ग, कार्यकारी अभियंता एकजोत सिंह आदि मौजूद थे।

वहीं, अरोड़ा ने आज अपने कार्यालय में ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनीं और उनका शीघ्र समाधान किया। इसके अलावा अरोड़ा ने ओरिएंट सिनेमा के पास बीआरएस नगर मार्केट में पार्किंग नि:शुल्क कराई। साथ निजी बसों की पार्किंग पर प्रतिबंध लागू किया। इस दौरान एफ-ब्लॉक मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन प्रभाकर, चेयरमैन करनैल सिंह जस्सी, महासचिव करमजीत सिंह के साथ इलाका पार्षद अमृत वर्षा रामपाल एडवोकेट मौजूद रहीं।

 

—————-

Leave a Comment