पंचायत की चेतावनी, इलाके में घूमने वाले शक्की लोग भी सौंपेंगे पुलिस को
जगरांव, 24 अप्रैल। पंजाब की आम आदमी पार्टी के अभियान नशे के विरुद्ध युद्ध को लेकर गांवों में जागरुकता बढ़ रही है। जगरांव के सिधवां बेट इलाके के गांव सलेमपुरा की पंचायत ने बड़ा ऐलान किया है।
जानकारी के मुताबिक पंचायत नशा करने या बेचने वाले किसी भी व्यक्ति की जमानत नहीं कराएगी। गांव में संदिग्ध दिखने वाले बाहरी व्यक्तियों से पूछताछ की जाएगी। शक होने पर उन्हें तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। साथ ही किरायेदारों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। मकान मालिकों को किरायएदार की पूरी जानकारी पंचायत को देनी होगी। ऐसा ना करने पर पंचायत कार्रवाई करेगी।
पंचायत मेंबर गुरमीत कौर ने बताया कि नशे के सेवन से कई नौजवानों की मौत हो चुकी है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि गांव में कार्रवाई से पहले पंचायत को सूचित किया जाए। साथ ही युवकों के पुराने रिकॉर्ड के आधार पर केस दर्ज नहीं किए जाए। पंचायत ने नशे से छुटकारा चाहने वाले युवाओं की मदद का भी आश्वासन दिया है। नशा तस्करों के बारे में लोग चाहें तो पंचायत को बताकर कार्रवाई करा सकते हैं या फिर सीधे पुलिस को बता सकते हैं। तस्कर की जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। यह गांव हर तरह के नशे के लिए पुलिस की हिट-लिस्ट में है।
——————