फर्जी आर्मी जवान बनकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारी ठगी, OLX पर सस्ती कार दिखाई, डॉक्यूमेंट देने के नाम पर पैसे मांगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 28 जनवरी। बटाला में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ओएलएक्स ऐप पर सस्ती कार खरीदने के चक्कर में ठगी का शिकार हो गया। शातिर ठग ने खुद को सेना का जवान बताकर आई20 कार को मात्र 45 हजार रुपए में बेचने का झांसा दिया। ठग ने ओएलएक्स पर उत्तराखंड नंबर की आई20 कार की तस्वीर डाली और अपनी विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए व्हाट्सएप प्रोफाइल पर सीमा पर ड्यूटी करते हुए तस्वीर लगाई। ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुखदेव सिंह को कार की कीमत और हालत आकर्षक लगी, जिस पर उन्होंने ठग से संपर्क किया। ठग ने दस्तावेज भेजने के नाम पर 2500 रुपए गुगल पे डलवाए। जिसके बाद और पैसों की मांग की। जिसके बाद मुलाजिम को ठगी का पता चला।

और पेमेंट न देने पर दी धमकियां
बातचीत के दौरान ठग ने कार के कागजात के नाम पर पहले 2,500 रुपए की मांग की, जिसे सुखदेव सिंह ने गूगल-पे के जरिए भेज दिया। इसके बाद ठग ने कागजात ट्रांसफर के लिए 21,000 रुपए और मांगे। इस बार पुलिसकर्मी को शक हुआ और उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया। जब सुखदेव सिंह ने पैसे देने से साफ मना कर दिया, तो ठग ने उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया। आरोपी ने फिर से सेना का हवाला देते हुए पुलिसकर्मी को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। यह मामला ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक और उदाहरण है, जहां अपराधी सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर लोगों को ठग रहे हैं।

Leave a Comment