डेराबस्सी 27 Jan : डेराबस्सी-फतेहपुर जट्टां रोड पर गांव महमदपुर में मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने दोनों घायलों को चंडीगढ़ सैक्टर 32 रेफर कर दिया है। घायलों में मोटरसाइकिल चालक की पहचान मनिंदर सिंह पुत्र जसवीर सिंह तथा साइकिल चालक की पहचान गुरमेल सिंह पुत्र जैमल सिंह दोनों निवासी गांव फतेहपुर जट्टां, डेराबस्सी के रहने वाले हैं । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े पांच बजे गुरमेल सिंह अपने साइकिल से डेराबस्सी की ओर जा रहा था। जब वह महमदपुर गांव के पास पहुंचा तो वह एक मोटरसाइकिल की चपेट में आ गया । हादसे के दौरान साइकिल का अगला पहिया अलग हो गया। टक्कर के बाद दोनों वाहन चालक सड़क पर बुरी तरह गिर गए । दोनों को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते दोनों को चंडीगढ़ सैक्टर 32 रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घायल वाहन चालकों की तस्वीर।