युवा पीढ़ी को धर्म से जोड़े रखने के लिए धार्मिक आयोजन आज के समय की जरूरत : हरपाल सिंह चीमा
लुधियाना 27 Jan । मां बगलामुखी धाम में 30 जनवरी से 8 फरवरी तक आयोजित होने वाले 225 घंटे के आखंड महायज्ञ की तैयारियों अंतिम दौर में चल रही है । मां बगलामुखी धाम में देश भर से मां बगलामुखी के भक्तों का आगमन आरंभ हो गया है उपोरक्त जानकारी महंत प्रवीण चौधरी जी ने स्थानीय पक्खोवाल रोड स्थित धाम परिसर में आखंड महायज्ञ की तैयारियों संबधी बैठक को संबोधित करते हुए दी । इस दौरान गणतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गीत की धुनों पर तिरंगे को सलामी दी। इससे पूर्व धाम के सेवकों धाम के प्रमुख सेवक मनप्रीत छतवाल,सुनील महाजन,रमन घई,जतिन्द्र सूद,जतिन सूद, मनीष सूद ने स्वामी विश्वा भारती जी,नाथ सप्रदाय के समूह संतो,पंजाब के वित मंत्री हरपाल सिंह चीमा,एस.एस.पी जगराओं नवनीत बैंस,सिद्धू मुसेवाले के पिता बलकार सिंह, सीनीयर एडवोकेट इकबाल सिंह,पार्षद जगजीत सिंह नोनी सहित राजनितिक,सामाजिक व धार्मिक प्रतिनिधियों को आखंड महायज्ञ का निमंत्रण भेंट किया । वित मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को धर्म से जोड़े रखने के लिए धार्मिक आयोजन आज के समय की जरूरत है । महंत प्रवीण चौधरी जी के प्रयासों से लाखों बच्चे आखंड महायज्ञ में आहूतिया डालकर धर्म कर्म से जुड़ेगे जो अति पंशसनीय है ।
धाम के सेवकों धाम के प्रमुख सेवक मनप्रीत छतवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि मां बगलामुखी के अनन्य भक्त शंखनाद की ध्वनि के बीच अखंड महायज्ञ में आहूतियां डालकर मां बगलामुखी का आर्शीवाद प्राप्त करेगें। सेवक सुनील महाजन,रमन घई,जतिन्द्र सूद ने बताया कि देश-विदेश से हमारे सनातन प्रेमी खुद भी यज्ञ में आहुतियां डालें व अपने मित्र परिवारों तक भी आखंड यज्ञ का संदेश पंहुचा कर धर्म के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं।