जनहितैषी, 22 अप्रैल, लखनउ। मृदा स्वास्थ्य कार्ड कार्यक्रम के तहत लखनऊ मण्डल में चयनित ग्राम पंचायतों में विशेष 21, 25, 29 अप्रैल 2025 व 05 मई 2025 को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में जिनमें योजनान्तर्गत खरीफ 2025 हेतु लक्षित 70 प्रतिशत ग्राम पंचायतों से रेण्डम आधार पर 100 मृदा नमूना प्रति ग्राम पंचायत से संग्रहण व उनका विश्लेषण कराकर संबंधित कृषकों को निःशुल्क मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा।
सहायक निदेशक मृदा परीक्षण व कल्चर, डा० मनमोहन लाल ने मण्डल में चयनित ग्राम पंचायतों के कृषकों से अनुरोध किया है कि उनके ग्राम में निःशुल्क मृदा नमूना एकत्रीकरण व मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण हेतु योजित किये गये कृषि विभाग के कार्मिकों तथा कृषि सखियों की उपस्थिति में अपनी सहभागिता प्रदान करते हुये योजना को सफल बनाने हेतु मोबाइल ऐप के माध्यम ये मृदा नमूना एकत्रीकरण में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर अपने खेत की उर्वराशक्ति की सही जानकारी मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से प्राप्त कर लाभ उठायें।