लुधियाना के बेटे ‘आयुष’ को सिविल सेवा दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

महानगर के किचलू नगर के रहने वाले आईएएस अफसर आयुष गर्ग हैं नामी सीए पवन गर्ग के बेटे

लुधियाना, 22 अप्रैल। इंडस्ट्रियल सिटी लुधियाना एजुकेशन के मामले में भी पीछे नही है। यहां किचलू नगर एरिया के रहने वाले साल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी आयुष गर्ग को गत दिवस दिल्ली में आयोजित सिविल सेवा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

यहां काबिलेजिक्र है कि यह सर्वोच्च सम्मान हासिल करने वाले आईएसएस आयुष, महानगर के प्रमुख सीए पवन गर्ग के पुत्र है। उन्होंने बेटे की उपलब्धि पर भावुक होकर गर्व जताया। अब आयुष असम के बारपेटा के डिप्टी कमिश्नर हैं। उनको 2023 के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पीएम ने सम्मानित किया।

दरअसल अभिसरण-संचालित विकास बारपेटा की विजयी पहल योजनाओं के अभिसरण के माध्यम से समग्र विकास पर केंद्रित थी। जिसने स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क संपर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आईएएस गर्ग के नेतृत्व में मनरेगा फंड का उपयोग कर 167 आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण किया गया। मनरेगा और 15वें वित्त आयोग के संसाधनों को एकीकृत करके 13 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें विकसित की गईं। हर ग्राम पंचायत को सड़क, आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य सेवा जैसी बुनियादी सुविधाएं प्राप्त हों, इसका मॉडल बनाया गया। बारपेटा मॉडल को पूरे भारत में संसाधन-विवश क्षेत्रों के लिए एक अनुकरणीय टेम्पलेट के रूप में मान्यता दी गई है।

Leave a Comment