मंगलवार को लुधियाना और जालंधर बंद करने का ऐलान, सभी प्रमुख पार्टियों ने निंदा की, आरोपी मोगा का युवक
अमृतसर, लुधियाना 27 जनवरी। गुरु नगरी अमृतसर में रविवार को एक सिरफिरे युवक ने अंबेडकर प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास किया। उसने प्रतिमा पर हथौड़े से वार किए और साथ रखी संविधान-पुस्तक को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
जानकारी के मुताबिक लोगों ने आरोपी युवक को पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था। घटना हेरिटेज स्ट्रीट पर थाने से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुई। आरोपी की पहचान मोगा के धर्मकोट निवासी आकाशदीप के रूप में की गई। इसके बाद सोमवार को आरोपी की मां मीडिया के सामने आई। उसने बताया कि तीन महीने पहले आकाशदीप दुबई से लौटा था, तब से वह परिवार से बात नहीं कर रहा। परिवार को यह तक नहीं पता था कि वह अमृतसर में कहां रह रहा है। सोमवार को दलित समाज ने अमृतसर बंद की कॉल दी, भंडारी पुल को लोगों ने बंद रखा। दुकानदारों ने भी घटना का विरोध करते हुए वॉल सिटी मार्केट बंद रखी। उधर, संविधान बचाओ मोर्चा की तरफ से कल 28 जनवरी लुधियाना में बंद की कॉल दी गई है।
बताते हैं कि जब आरोपी युवक प्रतिमा से नीचे उतरा तो उसे दो सिक्योरिटी गार्ड्स ने पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि प्रतिमा की सफाई के लिए सुबह वहां पर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने सीढ़ी लगाई थी। सफाई के बाद यहां पर मालापर्ण का कार्यक्रम भी हुआ था। एजीआई जगजीत सिंह के मुताबिक आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही कि उसने प्रतिमा तोड़ने की कोशिश क्यों की। वहीं पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर आरोपी के पास से मोबाइल भी मिला है। इसकी साइंटिफिक जांच की जा रही है।
जनप्रतिनिधियों ने कड़ी निंदा की :
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस घटना के लिए किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा। आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलेगी। पंजाब के भाईचारे और एकता को तोड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।
अमृतसर के कांग्रेसी सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि ये युवक कहां से आया। प्रतिमा की कई दिनों से सफाई नहीं हुई है। उन्होंने आज दूध और लस्सी के साथ प्रतिमा को साफ किया है।
लुधियाना के कांग्रेसी सांसद व कांग्रेस प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी तीखा रोष जताया। उन्होंने कहा कि स्टैच्यू मेटल का था और उसे नुकसान नहीं हुआ। यह जांच का विषय है कि प्रतिमा के पास सीढ़ी किसने लगाई थी। ये एक गहरी साजिश है और इसकी जांच होनी चाहिए।
सूबे के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि अमृतसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। पंजाब सरकार आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि 26 जनवरी जैसे दिन, संविधान के निर्माता बाबा साहेब की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
भाजपा नेता विजय सांपला ने कहा कि हरमंदिर साहिब के गलियारे में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति का अपमान करना अत्यंत निंदनीय है। यह घटना दरबार साहिब के गलियारे में हुई है, इसलिए एसजीपीसी और श्री अकाल तख्त के जत्थेदार को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता डॉ दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि यह एक शर्मनाक घटना है और इसने दुनिया भर में लाखों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इस घटना ने एक बार फिर राज्य में अराजकता को उजागर किया है।
—————-