पिकअप चालक के साथ हुई 101000 रुपए की लूट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शिकायत के आधार पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

जीरकपुर 22 April  : प्रभात क्षेत्र में एक पिकअप चालक के साथ लुटेरों ने एक लाख एक हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिस संबंधी पिकअप चालक द्वारा शिकायत थाना जीरकपुर में दर्ज करवा दी गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले महिंद्रा पिकअप का चालक नरेश पुत्र रामपा निवासी चंडी मंदिर पंचकूला जोकि प्लाई बोर्ड सप्लाई करके वहां से एक लाख ₹101000 की पेमेंट लेकर वापस आया था और अपनी गाड़ी पभात क्षेत्र में स्थित भारतीय जीवन बीमा दफ्तर के पीछे खड़ी करके उसी में सो गया था। रात के करीब 1:30 बजे एक बाइक चालक वहां पर आया और उसने इशारा करके अपने दो साथियों को भी वहीं पर बुला लिया और पिकअप चालक नरेश से सारे पैसे निकलवा लिए जहां-जहां पर उसने गाड़ी में छुपा कर रखे हुए थे। पैसे लेकर तीनों लुटेरे मौके से फरार हो गए जिस संबंधी ड्राइवर नरेश ने सूचना कंपनी के सेल्समैन तरसेम लाल को दे दी और उसके बाद इस घटना की शिकायत जीरकपुर पुलिस को भी दर्ज करवा दी। जानकारी के अनुसार जिस जगह पर यह घटना हुई थी उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस को दे दी गई है पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बीएस की धारा 304(2)/3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment