पीड़ित युवती ने कहा, मुझसे आरोपी ने कहा कि सलमान खान से है जान-पहचान, तुम्हें स्टार बनवा दूंगा
हिसार 25 जनवरी। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया बड़े विवाद में फंस गए हैं। एक युवती की शिकायत पर उनके खिलाफ हिसार के आदमपुर में रेप का केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा की ही रहने वाली पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि बूड़िया ने उसे विदेश भेजने का झांसा दिया। इसी बहाने उसने कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। युवती के अनुसार, बूड़िया उससे कहते था कि मेरी पहचान बॉलीवुड स्टार सलमान खान से है। तुम्हें मैं स्टार बना दूंगा। जब युवती ने जबरदस्ती का विरोध किया तो युवती को उसने धमकाया। कहा कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे।
युवती ने बताया है कि बूड़िया ने चंडीगढ़ के होटल हयात और राजस्थान के जयपुर में अपने फ्लैट पर बुलाकर उसके साथ रेप किया। बाद में उसने हिम्मत कर अपने परिजनों को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले देवेंद्र बूड़िया पर केस दर्ज कर लिया है।
———–