लुधियाना, 20 अप्रैल। हिंदी लेखक मनोज धीमान ने अपने दिवंगत माता-पिता की याद में लीला-हंस लिटरेरी सोसाइटी के गठन की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य विभिन्न भाषाओं में साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।
उन्होंने बताया कि इस पहल को वह अपने दिवंगत पिता व सीनियर पत्रकार एचआर धीमा और अपनी मां लीलावती के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि मानते हैं। यह सोसाइटी किसी एक भाषा तक सीमित ना रहकर साहित्यिक प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए काम करेगी। जो मौजूदा साहित्यिक पारिस्थिति-तंत्र में एक नया आयाम जोड़ेगी। धीमान के अनुसार उनके माता-पिता ने हमेशा उनकी रचनात्मक यात्रा को प्रेरित किया। सोसाइटी के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि खुद पेशे से पत्रकार रहे मनोज धीमान ने कई किताबें लिखी हैं, जिनमें लेट नाइट पार्टी (लघु कथाएं, 2007), बारिश की बूँदें (कविता संग्रह, 2009), शून्य की ओर (उपन्यास, 2012), ये मकान बिकाऊ है (लघु कथाएं, 2021) आदि शामिल हैं। वह वर्तमान में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर में हिंदी अध्ययन बोर्ड (स्नातकोत्तर) के सदस्य भी हैं।
————-