watch-tv

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की मेडिकल रिपोर्ट आई, पांच जगह चोटों का उल्लेख

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सैफ ने किए अहम खुलासे, उनको दोस्त अस्पताल ले गया, बेटे के रूम में था हमलावर, पकड़ा तो चाकू मारा

नई दिल्ली 24 जनवरी। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को पांच जगहों पर चाकू घोंपा गया था। उनको पीठ, कलाई, गर्दन, कंधे और कोहनी पर चोटें लगी थीं। उन्हें उनके दोस्त अफसर जैदी ने ऑटो रिक्शा में मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाया था। सैफ की मेडिकल रिपोर्ट से यह पता चला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ की मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि चोटों का आकार 0.5 सेंटीमीटर से लेकर 15 सेमी तक है। हमले की रात सैफ के दोस्त अफसर जैदी उन्हें सुबह 4:11 बजे लीलावती अस्पताल ले गए और औपचारिकताएं पूरी कीं। उधर, पुलिस ने सैफ अली खान के बयान दर्ज किए। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी की रात वे और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं।

सैफ बेटे जहांगीर के कमरे की ओर भागे, जहां एलियामा फिलिप भी सोती थीं। वहां उन्होंने एक अजनबी को देखा, जहांगीर भी रो रहा था। सैफ के मुताबिक उन्होंने अनजान शख्स को पकड़ लिया। इसके बाद उसने सैफ पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद हमलवार धक्का देकर भाग गया। मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा हिस्सा बरामद कर लिया। आरोपी शरीफुल ने इसे बांद्रा झील के पास फेंक दिया था। इससे पहले चाकू का एक हिस्सा घटनास्थल पर पाया गया था। वहीं, 2.5 इंच लंबे चाकू का दूसरा हिस्सा सैफ के शरीर के अंदर से सर्जरी के जरिए निकाला गया था।

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ अली खान ने अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह से मुलाकात की थी। सैफ और उनकी मां शर्मिला ने भी ड्राइवर को शुक्रिया कहा। इसके अलावा हमले के छह ेदिन बाद बांद्रा पुलिस ने सैफ अली खान का बयान दर्ज किया। दरअसल, सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर हमला किया गया। इसके बाद सैफ खुद अस्पताल पहुंचे थे। इलाज के बाद एक्टर को 21 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया। हमले के बाद सैफ अब सतगुरु शरण अपार्टमेंट की जगह फॉर्च्यून हाइट्स स्थित अपने पुराने घर में रहने आ गए।

————

Leave a Comment