HIGHLIGHT : शुरुआती कारोबार में फार्मा सेक्टर में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। सेंसेक्स इंडेक्स में पावरग्रिड, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि सन फार्मा, जोमैटो और मारुति सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
Stock Market 24 January, Friday: ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले कारोबार के बीच भारतीय बाजार की लगभग सपाट शुरूआत हुई। निफ्टी और बैंक निफ्टी हरे निशान में कारोबार करते नजर आए हैं।
ओपनिंग बेल पर सेंसेक्स 197.20 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 76,710.16 पर जबकि निफ्टी 52.30 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 23,257.65 पर रहा। कुल 1,308 शेयरों में तेजी आई, 816 शेयरों में गिरावट आई और 158 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
शुरुआती कारोबार में फार्मा सेक्टर में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। सेंसेक्स इंडेक्स में पावरग्रिड, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि सन फार्मा, जोमैटो और मारुति सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
इससे पहले घरेलू इक्विटी सूचकांक BSE SENSEX और NSE NIFTY50 गुरुवार को थोड़ी तेजी के साथ कारोबार करते हुए हरे निशान पर बंद हुए थे। स्मॉल, मिड और माइक्रोकैप शेयरों ने बेंचमार्क सूचकांकों के बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 1.12% की बढ़त हुई, निफ्टी मिडकैप 100 में 1.86% की तेजी आई और निफ्टी माइक्रोकैप 250 में 0.4% की बढ़त हुई थी।