watch-tv

सोसायटी निवासियों द्वारा पार्किंग एरिया में बिना नक्शे के कमरा बनाने का किया विरोध

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नगर परिषद अधिकारियों से जल्द से जल्द अवैध ढंग से बनाए जा रहे कमरे को तोड़ाने के लिए कहा

 

जीरकपुर 24 Jan : बलटाना व पंचकुला सैक्टर 19 के ब्रॉडर एरिया में स्थित एगजोटिका ग्रैंडउर नामक सोसायटी निवासियों द्वारा पार्किंग एरिया में बिना नक्शे के कमरा बनाने का विरोध किया। सोसायटी निवासियों ने आरोप लगाया की इस एरिया में बहुत सारे होटल हैं और जब इन होटलों में कोई फंक्शन होता है तो यहां पार्किंग की समस्या आ जाती है। यदि पार्किंग एरिया में बिना नक्शे के अवैध रूप से कमरे बना दिए जाएंगे तो पार्किंग की समस्या ओर बढ़ जाएगी। जो उनके लिए बहुत बड़ी समस्या है। सोसायटी निवासी शिपरा कुमारी, विनित कुमार, कर्नल बेला सिंह, अजय सिंह, जगदीश छाबड़ा, विनित सूखेजा आदि ने बताया की एगजोटिका ग्रैंडउर सोसायटी में करीब 150 परिवार रह रहे हैं और सोसायटी में जाने के लिए यहीं एक रास्ता है। लोगों ने बताया की यहां एक नया होटल बनाया जा रहा है और पार्किंग एरिया में एक कमरा बना कर उस पर ट्रांसफार्मर रख दिया गया है। जिस कारण गाड़ियों मे आने वाले राहगीरों के लिए विजिबिल्टी कम हो गई है। जिस कारण एक्सीडेंट होने के खतरा बढ़ गया है। लोगों ने कहा कि यदि यह कमरा नक्शे में पास है तो वह बना सकते हैं जिस पर उन्हें कोई एतराज नही है लेकिन पार्किंग एरिया में कैसे एक कमरा बनाने की परमिशन कैसे नगर परिषद दे सकता है। लोगों ने कहा की फ्लाइओवर के नीचे स्लिप रोड पर बहुत सारे होटल हैं जिन में जब फंक्शन होता है तो हर तरफ गाड़ियां पार्क कर दी जाती है जिस कारण हमें घर जाना मुश्किल हो जाता है और यदि ऐसे बिना नक्शा पास करवाए हरेक व्यक्ति पार्किंग एरिया में कमरा बना लेगा तो हमारे लिए मुश्किल हो जाएगा। लोगों ने बताया की करीब एक सप्ताह पहले हमने इस कमरे की शिकायत नगर परिषद को की थी, जिसके बाद नगर परिषद की टीम ने यह कमरा आधा तोड़ दिया था लेकिन होटल मालिक द्वारा फिर से यह कमरा बना लिया है। जिस कारण रोड की विजिबिलटी कम हो गई है। क्योंकि यह मोड़ है तो सामने से आते हुए वाहन दिखाई नहीं देते हैं। जिस कारण हादसों का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। रोष प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नगर परिषद अधिकारियों से मांग कि के जल्द से जल्द इस अवैध ढंग से बनाए जा रहे कमरे को तोड़ा जाए और लोगों को हादसों से बचाया जाए।

 

कोट्स

पहले हमें शिकायत मिली थी तो हमने टीम के साथ मौके पर जाकर कमरा तोड़ दिया था। यदि दुबारा बना लिया है तो मैं कल ही टीम भेजकर मौका चैक करवा लेता हूं। यह कमरा रोड के नजदीक पार्किंग एरिया मे बन रहा था पास है या नही यह नक्शा चैक करने के बाद ही बताया जा सकता है।

अजय बराड़, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नगर परिषद जीरकपुर।

Leave a Comment