डेराबस्सी 24 Jan : भाजपा के वरिष्ठ नेता मनप्रीत सिंह बन्नी संधू द्वारा 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप डेराबस्सी में लगाया गया। इसमें 50 से अधिक सीनियर सिटीजंस ने हिस्सा लेकर अपने कार्ड बनवाए। इस पहल का उद्देश्य बुजुर्गों को गंभीर से गंभीर बीमारियों के लिए मुफ्त उपचार उपलब्ध कराना है।
बनी संधू ने बताया कि यह योजना पहले से मौजूद बीमारियों को भी कवर करती है और यह पैनल में शामिल सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में उपलब्ध है। उन्होंने बुजुर्गों से इस योजना के बारे में जागरूकता फैलाने और अन्य लोगों को भी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए अपने फोन नंबर से आधार कार्ड जरुर लिंक कराएं। लाभार्थियों ने इस योजना का हिस्सा बनने पर बन्नी संधू व सरकार का आभार व्यक्त किया। शहर से युवा नेता पवन धीमान पम्मा ने भी बढ़चढ़कर योगदान दिया।
फोटो सहित : डेराबस्सी में आयुष्मान कार्ड के फार्म भरवाते हुए बनी संधू।